600 खिलाड़ी तीन दिन तक शामिल होंगे : प्रदेश अध्यक्ष छगन लाल मूंदड़ा

Must Read

600 खिलाड़ी तीन दिन तक शामिल होंगे : प्रदेश अध्यक्ष छगन लाल मूंदड़ा

- Advertisement -

रायपुर(आधार स्तंभ) : किकबॉक्सिंग एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ की ओर से आज से तीन दिवसीय मुख्यमंत्री कप के आयोजन की शुरुआत हुए। इस खेल आयोजन में राज्यभर से 600 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन रायगढ़ में शुरू हुआ जो 3 से 5 जनवरी तक चलेगा। प्रतियोगिता का आयोजन ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के खेल मैदान में हो रहा है। मुख्य अतिथि के तौर पर रायगढ़ के लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया और राज्यसभा सासद राजा देवेंद्र प्रताप सिंह थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य ओपन किकबॉक्सिंग के अध्यक्ष

छगन लाल मूंदड़ा ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में जिंदल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर आर डी पाटीदार और वरिष्ठ पत्रकार डा अनिल द्विवेदी उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत में खिलाड़ियों ने अतिथियों के सम्मान में मार्चपास्ट किया। किकबॉक्सिंग एसोसिएशन

के महासचिव आकाश गुरुदीवान ने संस्था का प्रतिवेदन रखा तथा संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने अतिथियों का परिचय दिया।

एसोसियेशन के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार जताया जिनके एक साल के कार्यकाल पूरा होने पर यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें राज्य के 600 से ज्यादा खिलाड़ी विभिन्न जिलों से शामिल हो रहे हैं।

लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने उपस्थित खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्यसभा सांसद राजा देवेंद्र प्रताप सिंह ने खेल के महत्व पर जोर दिया और उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि प्रतिदिन का अभ्यास आपको बड़ी सफलता देता है। देवेंद्र प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों आयोजकों को शुभकामनाएं प्रेषित की। विशिष्ट अतिथि ओ पी जिंदल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ आर डी पाटीदार ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया और अपनीशु भकामनाएं दी।

 

Latest News

BREAKING: आईटी का छापा, सराफा कारोबारी के ठिकानाें पर जांच कर रही टीम

रायपुर. छत्तीसगढ़ में लगातार आईटी की छापेमार कार्रवाई जारी है. राजधानी रायपुर के सदर बाजार स्थित ए.एम ज्वेलर्स में सेंट्रल...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -