कोरबा(आधार स्तंभ) : कल रविवार को रात लगभग 8 बजे दर्री डेम में छलांग लगाकर खुदकुशी करने वाले युवक जवाली निवासी का शव आज दर्री डेम से दोपहर 1 बजे बरामद हुआ। गोताखोरों के अथक प्रयास उपरांत शव बरामद किया जा सका।
बताया गया कि मृतक अजय पाल सिंह पिता बृजपाल सिंह अपने 4 भाइयों में तीसरे नंबर का था। बड़ा भाई शिक्षा कर्मी बस्तर में, दूसरे नम्बर का भाई किराना दुकान चलाता है और चौथे नंबर का भाई MBBS की पढ़ाई कर रहा है।
मृतक शिक्षित बेरोजगार था व नौकरी के लिए प्रयासरत था। माना जा रहा है कि बेरोजगारी के कारण उसने अपनी जान दी है,या कुछ और भी वजह हो सकती है। फिलहाल दर्री पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस कारणों की पड़ताल कर रही है।