कोरबा(आधार स्तंभ) : जिले के दर्री थाना अंतर्गत गोपालपुर दर्री एनटीपीसी मार्ग पर दो ट्रेलर वाहन की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक ट्रेलर वाहन का परिचालक केबिन में ही फंस गया।
राहगीरों ने मदद के लिए डायल ११२ को कॉल किया। जिसपर दर्री थाना क्षेत्र में तैनात डायल ११२ मौके पर पहुंची। आरक्षक ओम प्रकाश और चालक कपिंद्र टंडन ने बड़ी मशकक्त के बाद केबिन में फंसे परिचालक को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पंहुचाया। हादसे में ट्रेलर का परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे डायल ११२ से सही समय अस्पताल पहुंचाया जिससे उसकी जान बच पाई।