चलती कार में लगी आग, पिता पुत्र बाल बाल बचे

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : चलती कार में लगी आग। पिता पुत्र बाल बाल बचे। अग्निशमन वाहनों ने आग पर किया काबू।

- Advertisement -

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरबा बिलासपुर मुख्य मार्ग पर दर्री की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार CG 12 AN 4455 में हसदेव बराज ध्यानचंद चौक रूमगरा के समीप आग लग गई और कार देखते ही देखते पूरी तरह जलकर खाक हो गई। कार को जलती देख आसपास के राहगीर वहां इकट्ठे हो गए। हालांकि किसी भी प्रकार की अनहोनी की जानकारी नहीं मिली है।

बताया जा रहा है कि कार में आग लगते ही कार में बैठे पिता, पुत्र तत्काल कार से उतर गए थे। सरदार वल्लभभाई पटेल नगर के निवासी संजीव जायसवाल जो कि कोरबा की ओर जा रहे थे कि अचानक ध्यानचंद चौक में उनकी कार में आग लग गई। आग लगते ही कार में बैठे पिता और पुत्र तत्काल कार से उतरे और दूर भाग गए।

कार में आग लगने की सूचना मिलते ही सीएसईबी एवं बालकों की अग्निशमन वाहन भी मौके पर पहुंच गया आग में काबू पाया। कार में आग लगने की सूचना मिलते ही दर्री पुलिस तत्काल पहुंची। जांच के उपरांत ही पता चलेगा कि कार में आग कैसे लगी।

Latest News

फ्लोरा मैक्स घोटाला: एचडीएफसी और फिन केयर बैंक के प्रबंधकों पर संगीन आरोप, ठगी का मामला गरमाया

कोरबा।' 15 जनवरी 2025: छत्तीसगढ़ में एक बड़ी ठगी की घटना सामने आई है, जिसमें एचडीएफसी बैंक और फिन...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -