इरफान कुरैशी उर्फ मोनू को बड़े पैमाने पर सूदखोरी का अवैध कारोबार करने के शिकायत पर पुलिस ने धर दबोचा

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  लोगों को कर्ज देकर उसके एवज में मोटी रकम वसूलने वाले एक बड़े सूदखोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कई सरकारी कर्मचारियों को भी अपने झांसे में लिया था. सूदखोर इरफान कुरैशी उर्फ मोनू कुछ दिन पूर्व ही जमानत में छूटकर आया था. यह मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र का है l

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार इरफान कुरैशी उर्फ मोनू बड़े पैमाने पर सूदखोरी का अवैध कारोबार कर रहा था।  इरफान लोगों को जरुरत के हिसाब से कर्ज पर पैसे देता था और उसके एवज में कई गुना मोटी रकम वसूला करता था।  आरोपी कर्ज देने के वक्त एटीएम, पासबुक और चेक रख लेता था ताकि उसकी वसूली समय पर हो सके।  इरफान खान के झांसे में कई सरकारी कर्मचारी और अन्य लोग भी आ चुके हैं।  मामले में मानिकपुर पुलिस ने दो लोगों की शिकायत पर उसे बिलासपुर से गिरफ्तार किया है l

जिसके पास से 29 से अधिक एटीएम कार्ड, कई पासबुक, चेक, आधार कार्ड के साथ ही अन्य सामानों की जब्ती बनाई गई है।  आपको बता दें कि इरफान के खिलाफ कुसमुंडा थाना में भी सूदखोरी का मामला दर्ज है।  जिसके बाद उसे जेल के हवा खानी पड़ी थी।  जेल से बाहर आने के बाद उसने फिर से लोगों को परेशान करना शुरु कर दिया था।  बताया जा रहा है कि सूदखोरी से कमाए पैसों से इरफान ने अकूत संपत्ति जमा कर रखी है, जिसे शायद भविष्य में कुर्क भी किया जा सकता है l

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि आरोपी इरफान खान के खिलाफ कुसमुंडा थाने में इससे पहले शिकायत की गई थी। जहां कार्रवाई कर उसे जेल भेजा गया था।  आरोपी कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूट कर आया और फिर से अपनी गतिविधियों में लिप्त हो गया। मानिकपुर चौकी में शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। आरोपी के पास से 29 एटीएम, चेक बुक और बैंक के खाते के अलावा 12 एग्रीमेंट पेपर जब्त किया गया है।  बहरहाल, पुलिस इरफान के खिलाफ कर्जा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से आरोपी को जेल भेज दिया गया है l

Latest News

गणतंत्र दिवस पर CM साय सरगुजा में करेंगे ध्वजारोहण

रायपुर. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण के लिए मुख्य अतिथियों का आदेश सामान्य...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
15:44