स्कूटी सवार महिला और बच्चों को ट्रक ने मारी ठोकर, 10 मीटर तक घसीटते ले गई स्कूटी, चालक मौके से फरार

Must Read
  1. कोरबा(आधार स्तंभ) : – जिले के दीपका गौरव पथ में प्रगति नगर – आजाद चौक क्रॉसिंग पर आज गुरूवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीबन 9 बजे एक स्कूटी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी की स्कूटी करीबन 10 मीटर तक घसीटती चली गई। स्कूटी से छिटक कर अलग होने के कारण महिला एवं दोनो बच्चों की जान तो बच गई, परंतु महिला श्रीमती सोनिया को सिर में चोट लगी है वहीं उनके छोटे बेटे वैभव का पैर टूट गया हैं दोनों को उपचार एस ई सी एल गेवरा के विभागीय अस्पताल एनसीएच ले जाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। बड़े बेटा विवेक सुरक्षित है एवम उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

बताया जा रहा है की चाकाबूड़ा साइडिंग के तरफ से दीपका खदान की तरफ आते हुए आते हुए ट्रक क्रमांक सीजी 12 BL 7249 ने स्कूटी को टक्कर मारी है। टक्कर इतनी भयावह थी की ट्रक चालक तुरंत ही मौके से फरार हो गया। घायल महिला एवम बच्चों को दीपका के बीएमएस के श्रमिक नेता मनोज सिंह ने तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया जिससे उनका इलाज समय पर शुरू हो पाया ।

- Advertisement -

ट्रक को दीपका पुलिस थाना ले जाकर आगे की कार्यवाही कर रही है। ट्रक पर राजा भैया ट्रांसपोर्ट लिखा हुआ है। ट्रक मालिक से संपर्क कर फरार चालक की जानकारी जुटाई जा रही है।

एसईसीएल के सुरक्षा कर्मी न ही निजी कंपनी के गार्ड..

बताया जा रहा है की इस चौराहे पर लगातार भारी वाहन और दुपहिया वाहनों का आवागमन लगा रहता है। ऐसे में इन जगहों पर यातायात व्यवस्थापन के लिए गार्ड खड़ा किए जाने की मांग लगातार होती रही है, कुछ समय पहले तक इस मोड़ पर गार्ड खड़े रहते भी थे, मगर आज हादसे के वक्त न तो कोई एसईसीएल सुरक्षाकर्मी मौजूद था और न ही कोई निजी कर्मचारी।

Latest News

फ्लोरा मैक्स घोटाला: एचडीएफसी और फिन केयर बैंक के प्रबंधकों पर संगीन आरोप, ठगी का मामला गरमाया

कोरबा।' 15 जनवरी 2025: छत्तीसगढ़ में एक बड़ी ठगी की घटना सामने आई है, जिसमें एचडीएफसी बैंक और फिन...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -