दुर्ग में हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी घायल,मासूम की मौत

Must Read
  1. दुर्ग (आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बाइक सवार दंपती अपनी 4 साल की बेटी के साथ भिलाई से रायपुर की ओर आ रहे थे। तभी नेशनल हाईवे पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और बच्ची समेत सभी लोग गिर गए। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक के पहिए के नीचे आकर मासूम की मौत हो गई वहीं पति-पत्नी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया l

मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाइवे 53 पर आज सुबह करीब 7 बजे कुम्हारी के पास ट्रक की चपेट में आने से बच्ची गई. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के गोंदिया (थाना चीचगांव) निवासी लोकेश अलामी अपनी पत्नी और बच्ची के साथ बाइक पर सवार होकर भिलाई से रायपुर की ओर आ रहा था l

- Advertisement -

इस दौरान कुम्हारी के पास बाइक अनबैलेंस होने की वजह से पति-पत्नी और बच्ची सड़क पर गिर गए। वहीं पीछे से आ रहे भारी मालवाहक वाहन के पहिए के नीचे आने से चार साल की मासूम रियांशी की मौत हो गई। हादसे में दंपती को भी चोट आई है। घटना की सूचना पर कुम्हारी पुलिस मौके पर पहुंची शव और घायलों को हटाकर अस्पताल भेजवाया।  दुर्घटना से नेशनल हाइवे पर जाम लग गया। जिसे समय रहते पुलिस ने व्यवस्थित। की फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है l

Latest News

15 January Horoscope : आज दोपहर 12.31 बजे से लगने वाला है राहुकाल, आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानिए अपना राशिफल …

15 जनवरी 2025 बुधवार का दिन माघ मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि का पुष्य नक्षत्र सुबह 10.28...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -