ट्रैलर और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, घंटों फंसा रहा चालक

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : कोरबा-चांपा मार्ग अंतर्गत ग्राम मडवारानी के पास आज तड़के सुबह ट्रैलर और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी, जिसमें चालक केबिन में ही फंसा रहा। राहगीरों की सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची और चालक को बड़ी मशक्कत से केबिन से बाहर निकाल कर त्वरित अस्पताल दाखिल किया गया जिससे चालक की जान बच गई।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार कोरबा की ओर से आ रही कोयला लोड ट्रेलर क्रमांक CG 04 JC 7403 और चांपा की ओर से आ खाली आ रही ट्रक CG 12 BL 4200 में जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें ट्रैलर के केबिन के परखच्चे उड़ गए और चालक केबिन में फंस गया और बुरी तरह से तपड़ते हुए बेसुध हो गया। आनन-फानन में डायल 112 के जवानों ने घायल चालक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी हैं।

Latest News

फ्लोरा मैक्स घोटाला: एचडीएफसी और फिन केयर बैंक के प्रबंधकों पर संगीन आरोप, ठगी का मामला गरमाया

कोरबा।' 15 जनवरी 2025: छत्तीसगढ़ में एक बड़ी ठगी की घटना सामने आई है, जिसमें एचडीएफसी बैंक और फिन...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -