मुकदमे की सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता पर हुआ हमला, की कड़ी कार्रवाई की मांग

Must Read
Uअधिवक्ताओं ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

रायगढ़(आधार स्तंभ) : न्यायालय परिसर में शनिवार को अप्रत्याशित घटनाक्रम में रायगढ़ एसडीएम कार्यालय में पदस्थ क्लर्क गोविंद प्रधान ने मुकदमे की सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष मिश्रा के ऊपर हमला कर दिया। उसे अधिवक्ता के जूनियर्स द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। यह तमाम घटनाक्रम न्यायाधीश के समक्ष ही घटित हुआ।

- Advertisement -

दरअसल, गोविंद प्रधान के ऊपर उसकी पत्नी ने भरण पोषण का मुकदमा किया है जिसकी पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष मिश्रा द्वारा की जा रही है। मुकदमे की सुनवाई के दौरान गोविंद प्रधान ने अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार किया और हमला करने का प्रयास किया इससे कोर्ट का काम बाधित हो गया। इस मामले में न्यायालय की ओर से ज्ञापन जारी किया गया है। हमले की घटना की जानकारी मिलते ही तमाम अधिवक्ता एकजुट हो गए और गोविंद प्रधान पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। चक्रधरनगर पुलिस ने गोविंद प्रधान को हिरासत में ले लिया है और विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गोविंद प्रधान ने मुकदमे के दौरान न्यायालय में स्वीकार किया कि उसने दूसरा विवाह कर लिया है। वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष मिश्रा ने इस पर जिला कलेक्टर से प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि गोविंद प्रधान विगत दो वर्ष पूर्व भी अधिवक्ताओं द्वारा भ्रष्ट बाबुओं के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन के दौरान अपने दुर्व्यवहार और कटु वचनों के लिए चर्चा में रहा। वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष मिश्रा ने गोविंद प्रधान के इस कृत्य के लिए कांग्रेस शासन के दौरान उसे बढ़ावा देने को जिम्मेदार ठहराया है। बहरहाल, चक्रधरनगर पुलिस अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Latest News

छग में मतदाता सूची प्रकाशन की तारीख बदली

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर राज्‍य चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -