घर का मुर्गा वापस न आने पर मचा बवाल

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : पड़ोसी की मुर्गी के साथ घूमने-फिरने वाला मुर्गा जब घर नहीं लौटा तो ग्रामीण ने पड़ोसी के घर जाकर जानकारी लेनी चाही। पड़ोसी को यह बात नागवार गुजरी और दोनों में विवाद होकर नौबत मारपीट तक पहुंच गई।
जानकारी के मुताबिक करतला थाना अंतर्गत ग्राम तौलीपाली निवासी रॉबिन मिंज सायकल बनाने का काम करता है। उसने मेहमानी करने के लिए घर में एक मुर्गा पाल कर रखा है। उसने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उसका मुर्गा पड़ोसी धनेश्वर गोंड़ की मुर्गी के साथ चरने जाता है व घूमता-फिरता है। 13 जुलाई को शाम करीब 5 बजे तक मुर्गा घर वापस नहीं आया तब रॉबिन ने धनेश्वर गोंड़ से मुर्गा के बारे में पूछा कि कहां गया है? इस बात पर धनेश्वर ने कहा कि तुम मुझको चोर बोल रहे हो, घर आकर देख लो। जब रॉबिन के कहने पर छोटा बैगा ने धनेश्वर के घर जाकर देखा तो मुर्गा नहीं था लेकिन इसी बात को लेकर धनेश्वर ने अपने बेटे के साथ मिलकर रॉबिन से गाली गलौज शुरू कर दिया और मारने की धमकी देकर डंडा से मारपीट करने लगा। धनेश्वर का बेटा रॉबिन का हाथ पकड़ रखा था और धनेश्वर मारपीट कर रहा था। जब रॉबिन की पत्नी बीच-बचाव करने आई तो उसे भी हाथ-मुक्का से मारपीट कर जमीन पर पटक दिया। धक्का-मुक्की के दौरान कपड़ा फट गया। घटना के दौरान छोटा बैगा और लोहार ने बीच बचाव कर समझाइश दी। करतला पुलिस ने रॉबिन मिंज की रिपोर्ट पर धनेश्वर व उसके बेटे के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 3 (5), 351 (2), 115 व 296 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की है।

Latest News

03 January Horoscope : इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में मिल सकती हैं नई जिम्मेदारियां, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन …

नई दिल्ली: आज का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से कई राशियों के लिए खास रहने वाला है। ग्रहों की स्थिति...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -