कोरबा(आधार स्तंभ) : निर्दयी पड़ोसी ने पालतू कुत्ते का पैर तोड़कर घायल कर दिया।प्रार्थिया शालू ध्रुव पिता गणेश धुव्र 34 वर्ष जमनीपाली थाना दर्री ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 19 जुलाई को लगभग 11 बजे उसके घर का पालतू कुत्ता भूरा कलर जो उसके घर के सामने बैठा था, उसी समय पड़ोसी बबलू गोडांरे वहाँ आया और तुम्हारा कुत्ता मेरे घर तरफ आता है बोलकर पालतू कुत्ता को रस्सी में बांधकर लाठी से मारकर पैर को तोड़ डाला। आरोप है कि एक अन्य कुत्ता जो उसका खुद का पालतू था, उसे भी जान से मार दिया है। घटना की जानकारी शालू ने रोहन को दी, रोहन आया तथा कुत्ते का ईलाज किया। शालू की रिपोर्ट पर
बबलू गोडांरे के विरुद्ध दर्री थाना में धारा 325-BNS का जुर्म दर्ज कर लिया गया है।