बरपाली(आधार स्तंभ) : बरपाली के भांठापारा की घटना, रात में बाइक ले कर चोर गायब।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात करीबन 9 बजे बरपाली के भांठापारा मुहल्ले में अज्ञात चोरों ने एक मोटरसाइकिल की चोरी कर ली। बरपाली के डॉ दिलीप बरेठ अपनी सी डी डीलक्स बाइक क्रमांक CG12AD8601में भांठापारा मुहल्ले में प्रोफेसर प्यारे लाल आदिले के घर पर ड्रेसिंग करने गया था। जब ड्रेसिंग कर के बाहर निकला तो उसकी बाइक वहाँ से गायब मिली। आस पास पता करने पर बाइक का पता नहीं चला। बाइक संडैल निवासी ललित किशोर जांगड़े के नाम पर रजिस्टर्ड है।