Must Read

 

- Advertisement -

 

अवैध रूप से देशी प्लेन मंदिरा कब्जे में रखने वाले आरोपी 35 पाव देशी प्लेन मंदिरा के साथ थाना बारा‌द्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार

सक्ति (आधार स्तंभ) : पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियो को अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले शराब कोचियों पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने की निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया, सुश्री रमा पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती श्री मनीष कुंवर के मार्गदशन पर दिनांक 25.08.24 को वार्ड कमांक 01 हाई स्कूल मोहल्ला बाराद्वार के आशु गुप्ता अपने घर एवं दुकान के पास अवैध रूप से देशी प्लेन मंदिरा शराब अपने कब्जे में रखकर बिकी करने हेतू ग्राहक का इंतजार कर रहा है सूचना देने पर मुखबीर के बताये स्थान में जाकर ततकाल रेड कार्यवाही कर आशु गुप्ता पिता द्वारिका गुप्ता उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्रमांक 01 हाई स्कूल मोहल्ला बाराद्वार थाना थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छग) के कब्जे से एक पीला व सफेद रंग के बोरी वाला थैला में 35 पाव देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 मिली किमती 3150 रू मिला जिसे आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत विधिवत कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम का सबुत पाये जाने से आरोपी को अपराध कमांक 202/24,धारा 34(2) आब, एक्ट के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर मान. न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश खल्खो प्रआर. मनीष राजपूत, आर. योगेश राठौर, आर. टकेश्वर कटकवार, आर. नंदगोपाल दिवाकर, आर. रामकुमार यादव, आर. कंचन सिदार, योगेश कुमार साहू, सैनिक राजेश कंवर का विशेष योगदान रहा ।

Latest News

धारदार हथियार रखने वाले आरोपी हनुमान शर्मा उर्फ बजरंग शर्मा को किया गिरफ्तार

रायपुर (आधार स्तंभ) :  पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में धारदार चाकू रखने वाले आरोपी हनुमान शर्मा उर्फ बजरंग...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -