कोरबा (आधार स्तंभ) : आज सुबह दीपका क्षेत्र में हुए हादसे में अलग अलग जानकारी निकल कर सामने आ रही थी,फिलहाल पुष्ट जानकारी यह निकल कर सामने आई है की दीपका थाना क्षेत अंतर्गत थाना चौक से श्रमिक चौक के बीच सामानता कंपनी के अधिकारी सुमन डे अपने पुत्र को कार चलाना सीखा रहें थे सड़क पार कर रही महिला को जोरदार ठोकर मार दी गई। खून से लथपथ घायल महिला को आनन फानन में एन सी एच अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला के संबंध में बताया जा रहा है की महिला सीआईएसएफ जवान की सास है। दुर्घटना के संबंध में निजी कंपनी का अधिकारी ने स्वयं थाने पहुंचकर बताया है स्कूटी में ठोकर लगी है उसकी में स्वयं चला रहा था परंतु अपुष्ट सूत्रों के अनुसार नाबालिक लड़के से घटना घटित हुआ है फिलहाल पूरे मामले की दीपका पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
सिंचाई कॉलोनी, बरपाली, कोरबा (छ.ग.) 495674