कोरबा(आधार स्तंभ) : जिले में सड़क हादसों का दौर जारी है. कोरबा में एक बार फिर से जबरदस्त सड़क हादसा हुआ है। जहां एक ट्रक चालक की जान सांसत में फंस गई।करतला थाना अंतर्गत ग्राम कोटमेर के पास कोयले से लोड एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के दौरान ट्रक का चालक केबिन में फंसा रहा। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उसका उपचार जारी है।
सिंचाई कॉलोनी, बरपाली, कोरबा (छ.ग.) 495674