निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने किया एसएलआर सेंटर का निरीक्षण

Must Read

दुर्ग (आधार स्तंभ) : नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने आज सुबह पटरी पार क्षेत्र में धमधा नाका एस एल आर एम सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था प्रतिदिन रखने के निर्देश दिए हैं। शहर सफाई व्यवस्था देखने निकले उन्होंने चौक चौराहों में बने प्रतीक्षालय का भी निरीक्षण किया इस दौरान आयुक्त ने कहा कि यात्री प्रतीक्षालय में हजारों यात्री कुछ समय के लिए यहां प्रतिदिन ठहरते हैं और अपने गंतव्य की ओर निकल जाते हैं।इस दौरान यात्री कुछ खाद्य सामग्री का भी उपयोग करते हैं, जिसे देखते हुए व्यापक सफाई तथा डस्टबिन रखना भी नियमित रूप से अनिवार्य है, इसके लिए उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए है।

- Advertisement -

आयुक्त ने पटरी पार वार्ड क्षेत्र के चौक चौराहों व गलियों में साफ, सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, उन्होंने इस दौरान पब्लिक फीड बैक भी लिया तथा शिवनाथ नदी पहुँचकर शिवनाथ नदी तट की विशेष सफाई अभियान कार्य भी देखा।निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता मोहन पुरी गोस्वामी स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,कर्मशाला अधीक्षक शौएब अहमद,पीआईयू कुणाल, राहुल आदि मौजूद रहे।आयुक्त सुमित अग्रवाल द्वारा गोकुल नगर पुलगांव स्थित गोठन पहुँचकर गौठान की स्थिति का निरीक्षण कर जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

Latest News

जनपदों के सहायक ग्रेड-3 की पदोन्नति नहीं तो इनको कैसे ग्रेड-2 पदोन्नत किया..? बाबू OP राठौर की नियम विरुद्ध पदोन्नति,अधिक वेतन की रिकव्हरी होना...

  कोरबा(आधार स्तंभ) :  ओ.पी. राठौर निम्न वर्ग लिपिक सहायक ग्रेड-3 को सहायक ग्रेड-2 जनपद पंचायत कोरबा में नियम विरुद्ध...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -