बिलासपुर (आधार स्तंभ) : जिले के सकरी थाना क्षेत्र में एक महिला की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति श्रुतिश कौशिक उर्फ पप्पु को गिरफ्तार किया। महिला की मौत शराब के नशे में आए दिन होने वाले विवाद के कारण हुई। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
यह कार्रवाई थाना प्रभारी दामोदर मिश्रा की अगुवाई में की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 108 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया है।