कोरबा(आधार स्तंभ) : जिले के उरगा में एक ट्रक चालक ने आरटीओ उड़न दस्ते के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ट्रक चालक अनिल यादव ने बताया कि उड़न दस्ते के एएसआई एमके गुप्ता और गाड़ी चालक लोमस वर्मा ने उसके साथ मारपीट की और उसके पैसे और मोबाइल भी लूट लिए।
यह घटना उरगा में सड़क के किनारे खड़े ट्रक के पास हुई। अनिल की सूचना पर ट्रक मालिक जब उरगा पहुंचे, तो वहां उन्हें उड़न दस्ता दिख गया। इसके बाद एमके गुप्ता और ट्रक मालिक के बीच मारपीट को लेकर तीखी बहस हुई।
इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव है, और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उड़न दस्ते के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। यह घटना आरटीओ उड़न दस्ते की कार्यशैली पर सवाल उठाती है और इसकी जांच की जरूरत है।