रायपुर (आधार स्तंभ) : पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में धारदार चाकू रखने वाले आरोपी हनुमान शर्मा उर्फ बजरंग शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक धारदार चाकू बरामद किया गया है और उसके खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी हनुमान शर्मा उर्फ बजरंग शर्मा थाना गंज क्षेत्र का रहने वाला है और उसके खिलाफ पहले भी लड़ाई-झगड़ा और मारपीट के मामले दर्ज हो चुके हैं।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल वारंट पर केंद्रीय जेल रायपुर में दाखिल किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर श्री लखन पटले और नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।