ननकी राम ST आयोग के अध्यक्ष से मिले, सौंपा ज्ञापन,FLORA MAX की जांच CBI-ED एजेंसी से कराएं सौंपा ज्ञापन

Must Read

 

- Advertisement -

कोरबा(आधार स्तंभ) : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कद्दावर आदिवासी नेता पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर एक सप्ताह के दिल्ली प्रवास पर रहे। उन्होंने अनुसूचित जनजाति आयोग के केंद्रीय अध्यक्ष अतर सिंह आर्य से मुलाकात करते हुए कोरबा जिले सहित आसपास के जिलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी 40 हजार से अधिक महिलाओं को फ्लोरमैक्स कंपनी के नाम से, जिनमें अधिकतर महिला आदिवासी वर्ग से जुड़ी हुई हैं, उनके साथ अरबो रुपए की ठगी होने की बात को संज्ञान में लाया गया।

ननकी राम कंवर ने यह भी कहा कि इस ठगी में ग्रामीण क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है और सभी थाना-चौकी क्षेत्र में फ्लोरामेक्स के नाम से अलग-अलग ठगी व धोखाधड़ी करने का अपराध घटित हुआ है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को ठगने वाले लोगों पर कार्यवाही करने की बजाय नजर अंदाज करते हुए कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। इस स्कैम में फाइनेंस कंपनी के लोग एवं फ्लोरामैक्स से जुड़े कुछ मास्टरमाइंड किस्म के दलाल भी शामिल हैं लेकिन प्रशासन की कार्यशैली को देखते हुए ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार को बदनाम करने के लिए उनकी महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से महिलाओं का विश्वास तोड़ने के लिए प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी फ्लोरमैक्स के लिए जिम्मेदार लोगों को काम करने के लिए लगाया गया था। प्रशासन अभी तक अपने विभाग में हुई गड़बड़ी की जांच तक नहीं करा रही है इसलिए सभी पहलुओं की जांच के संबंध में सीबीआई या ईडी जैसे केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।

ननकी राम कंवर के द्वारा पहले भी भ्रष्टाचार के विरुद्ध कई धमाका किया गया था जिसके कारण छत्तीसगढ़ के कई आईएएस ऑफिसर जेल की हवा खा रहे हैं। कई डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न प्रकार के प्रशासनिक अधिकारी एवं ठेकेदार जेल में बंद हैं।

ननकी राम कंवर ने पूर्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्ववर्ती सरकार में पीएससी घोटाला सहित महादेव ऐप घोटाला, कोयला घोटाला ,शराब घोटाला, जिला खनिज संस्थान न्यास मद में हुए घोटाला, जल जीवन मिशन में चल रहा घोटाला को उजागर करने में अहम भूमिका निभाई। अब फ़्लोरा के मामले में ननकी राम कंवर या उनके पत्रों को हल्के में लेना प्रशासन के लिए पीड़ा दायक हो सकता है। पूर्व में भी जिन प्रशासनिक अधिकारियों ने ननकी राम कंवर को हल्के में लिया, आज वे सब जेल में बंद नजर आ रहे हैं। ननकी राम कंवर अकेले वह शख्स हैं जो छत्तीसगढ़ के गलियारों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लगातार लड़ते रहे हैं। अब देखना होगा कि ननकी राम कंवर के दिल्ली से वापस लौट आने के बाद किस-किस अधिकारी पर गाज गिरेगी और कुछ बड़ी कार्यवाही होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। ननकी राम कंवर की बातों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी काफी गंभीरता से लेते हैं एवं कड़ी कार्यवाही अभी तक होते रही है। ननकी राम कंवर के दिल्ली से वापस लौटने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी के माध्यम से फिर से कोरबा में धमाका होने की संभावना दिख रही है और अब किसकी बारी है, देखना अभी बाकी है।

Latest News

पंचायत चुनाव आरक्षण की समय सारिणी जारी

रायपुर(आधार स्तंभ) : राज्य में पंचायत चुनाव से पहले होने वाले आरक्षण का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -