युकांईयों को CM से मिलने से रोका,ज्ञापन देने जा रहे थे

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  गुरुवार को कोरबा जिले के प्रथम प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलकर विकास कार्यों से संबंधित मांगों का ज्ञापन देने जा रहे युकांईयों को टीपी नगर में पाम मॉल के पास रोक दिया गया। यहीं पर नारे बाजी करते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।

ज़िला युवा कांग्रेस महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में बाँकी मोंगरा क्षेत्र एवं पोंडी क्षेत्र की समस्या बाँकी मोंगरा क्षेत्र के पूर्व में स्वीकृत हॉस्पिटल के निर्माण कार्य को पुनः प्रारंभ करने,स्टेडियम बनाने,पूर्ण तहसील का दर्जा, मंगल भवन की माँग एवं जटगा में महाविद्यालय के लिये भवन,स्कूल को हाई सेकेंडरी बनाने, धान ख़रीदी केंद्र खोलने की माँग को लेकर ज्ञापन सौपने जा रहे थे। उस दौरान टीपी नगर चौक के इन्हें रोक कर पुलिस द्वारा नज़रबंद किया गया। तत्पश्चात् युकांईयों द्वारा तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम का पत्र सौपा गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व सांसद प्रतिनिधि मंदीप शर्मा, अल्पसंख्यक कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष शब्बीर ख़ान, ब्लॉक अध्यक्ष इस्माइल, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष शिवनंदन कुजूर, दीपेश यादव, विनोद उर्रे,अनिल खूटे, कमल किशोर चन्द्रा, बबलू मारवा, एनएसयूआई उपाध्यक्ष जुनैद मेमन,सचिव धनंजय राठौर, कार्तिक कुमार, सोहिल अली, विधानसभा अध्यक्ष बँटी प्रजापति, विधानसभा संयोजक मुकेश सिंह, मनीष कँवर, अमन पटेल, तौसीफ मिर्जा,फैजन अली, अनिकेत, मुकुल आदि उपस्थित थे।

Latest News

नेशनल हाईवे 130 के निर्माण में जमीन अधिग्रहण विवाद ने तूल पकड़ लिया

कोरबा(आधार स्तंभ) :  कोरबा में नेशनल हाईवे 130 के निर्माण में जमीन अधिग्रहण विवाद ने तूल पकड़ लिया है।...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -