हाईस्कूल अर्धवार्षिक परीक्षा की गोपनीयता हुई भंग, पेपर लीक होने की संभावना, अयोध्यापुरी हाई स्कूल की प्राचार्य व परीक्षा प्रभारी की लापरवाही

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  हाई स्कूल की अर्धवार्षिक परीक्षा में प्राचार्य व परीक्षा प्रभारी की घोर लापरवाही। समय से पूर्व कराया परीक्षा का आयोजन। जिला प्रशासन के निर्देशों की अवमानना। पेपर लीक होने की संभावना।

- Advertisement -

ज्ञात हो कि इन दिनों जिले के समस्त शासकीय हाई स्कूल, हायर सेकंडरी स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा का संचालन किया जा रहा है। जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला शिक्षाधिकारी कोरबा द्वारा समस्त स्कूलों को एकीकृत परीक्षा पद्धति के आधार पर निर्धारित समय सारिणी के अनुसार परीक्षा सम्पन्न कराने निर्देशित किया गया है। उक्त परीक्षा में गोपनीयता बरकरार रखने हेतु प्रश्न पत्र को सील बन्द लिफाफे में रखा जाता है जिसे दो शिक्षक और दो विद्यार्थी की उपस्थिति में उनके हस्ताक्षर से खोला जाता है साथ ही पर्यवेक्षण/मूल्यांकन कार्य के लिए अन्य शासकीय विद्यालयों से व्याख्याता और शैक्षणिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। किंतु कुछ विद्यालयों में प्रशासन के आदेशों को दरकिनार करते हुए अपनी मनमर्जी से परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिससे अर्धवार्षिक परीक्षा की गोपनीयता पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।

ऐसा ही एक मामला कोरबा जिले के अयोध्यापुरी हाई स्कूल में शनिवार को देखने को मिला। उक्त विद्यालय की प्राचार्या और परीक्षा प्रभारी द्वारा शनिवार को होने वाले अर्धवार्षिक परीक्षा को समय से पूर्व ही सम्पन्न करा दिया गया। परीक्षा का समय प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक रहता है किंतु अयोध्यापुरी हाई स्कूल में परीक्षार्थी 11 बजे के पहले ही परीक्षा देकर प्रश्न पत्र हांथो में लेकर बाहर घूमते नजर आए। जबकि जिले के बाकी विद्यालयों में परीक्षा प्रारम्भ भी नहीं हुई थी। इससे शनिवार को हुए परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। जिला प्रशासन और जिला शिक्षाधिकारी के स्पष्ट और कड़े निर्देशों के बावजूद भी हाई स्कूल परीक्षा जैसे गोपनीय कार्य में घोर लापरवाही बरती गई जिसके जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की आवश्यकता है।

Latest News

नेशनल हाईवे 130 के निर्माण में जमीन अधिग्रहण विवाद ने तूल पकड़ लिया

कोरबा(आधार स्तंभ) :  कोरबा में नेशनल हाईवे 130 के निर्माण में जमीन अधिग्रहण विवाद ने तूल पकड़ लिया है।...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -