तेलीबांधा में बड़ी धोखाधड़ी, तनु कंस्ट्रक्शन के मालिक गिरफ्तार

Must Read

रायपुर (आधार स्तंभ) :  तेलीबांधा पुलिस ने एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला उजागर किया है, जिसमें तनु कंस्ट्रक्शन के मालिक देवतनु चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने लोगों को आकर्षक योजनाओं के तहत प्लॉट बुकिंग के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है।

आरोपी देवतनु चक्रवर्ती ने अपनी कंपनी तनु कंस्ट्रक्शन के माध्यम से लोगों को ग्राम कुकदा कुम्हारी में प्लॉट बुकिंग के लिए आकर्षक योजनाएं पेश कीं। उसने लोगों से माह में 3000 से लेकर 6000 रुपये तक जमा करवाए और 15 साल के भुगतान के बाद प्लॉट की रजिस्ट्री करने का वादा किया।

आरोपी ने सैकड़ों लोगों को इस तरह से धोखा दिया है, जिनमें प्रार्थी लक्ष्मीकांत गुप्ता भी शामिल हैं। प्रार्थी ने आरोपी को 3,60,000 रुपये जमा किए थे, लेकिन आरोपी ने प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं की।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना तेलीबाधा में आरोपी के विरुद्ध धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। विवेचना दौरान आरोपी देवतनु चक्रवर्ती को 20 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया है।

Latest News

कोरबा में बिजली बिल बकाया 433 करोड़ पार, 2782 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए…

 कोरबा (आधार स्तंभ) :  जिले में बिजली उपभोक्ताओं पर बकाया राशि लगातार बढ़ती जा रही है। वर्तमान में कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -