कोरबा(आधार स्तंभ) : एक आदतन दुराचारी ने मंगलवार की शाम दिशा मैदान के लिए गई महिला के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। जब उसने विरोध किया तो उस पर ब्लड से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देने के साथ गला भी दबाया।
जानकारी के मुताबिक यह घटनाक्रम सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत का है। क्षेत्र की रहने वाली 40 वर्षीय महिला मंगलवार शाम करीब 6 बजे दिशा मैदान के लिए नदी की तरफ गई हुई थी। वह वहां से वापस लौटते वक्त पानी ले रही थी कि इसी दौरान वहां महेत्तर केवट (निवासी भिखारी डेरा सर्वमङ्गला मंदिर के पास) पहुंचा। उसने पीछे से जाकर पीड़ित महिला को पकड़ लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब महिला ने अपना बचाव किया और शोर मचाने लगी तब ब्लेड से हमला करने की नीयत से उसके गले पर रख दिया और काट देने की धमकी देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया। महिला को हल्की खरोंच आई है। इसके बाद वहां से जाते-जाते किसी को बताने व रिपोर्ट लिखाने पर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया और गला भी दबा दिया था। अनाचार के बाद आरोपी वहां से भाग निकला। पीड़िता रात 12 बजे किसी तरह घर पहुंची और इसकी जानकारी अपने परिजन को दी। रात हो जाने के कारण वह रिपोर्ट लिखाने थाना नहीं पहुंची। आज सुबह वार्ड के पार्षद व परिजन के साथ थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट उसने दर्ज कराई। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया जा रहा है। आरोपी को भिखारी डेरा से हिरासत में ले लिए जाने की खबर है।
वार्ड पार्षद ने बताया कि आरोपी आदतन बदमाश है और इससे पहले भी वह अनाचार के मामले में जेल जा चुका है। पूर्व में भी वह महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ करता पकड़ा गया है लेकिन चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता रहा। वह आदतन दुराचारी प्रवृत्ति का हो चुका है, उस पर सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है