छत्तीसगढ़ का युवक शराबी तस्करी में MP से गिरफ्तार

Must Read

ग्वालियर। आरपीएफ ने छत्तीसगढ़ के एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो हरियाणा से शराब लाकर ओडिशा के होटलों में सप्लाई करता था। आरपीएफ ने उसके दो बैग से हजारों रुपए की महंगी शराब बरामद की है। यह शराब अलग-अलग ब्रांड की है। आरोपी सुरेंद्र कुमार अहिल्या छत्तीसगढ़ का रहने वाला है।

- Advertisement -

आरोपी युवक उत्कल एक्सप्रेस से ओडिशा जा रहा था। इसका भारी भरकम बैग देखकर आरपीएफ के चेकिंग दस्ते को कुछ शक हुआ। इसके बाद उसके बैग की तलाश ली गई तो दो अलग-अलग बैगों में विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब रखी हुई थी। आरपीएफ ने उसके बैग से टोटल 32 बोतल शराब को बरामद किया हैं।

प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह छत्तीसगढ़ का रहने वाला और हरियाणा में शराब सस्ती है इसलिए वह हरियाणा से शराब लाता था। ट्रेन के जरिए उस शराब को ओडिशा में सप्लाई करता था। शराब की तस्करी वह लंबे अरसे से करते आ रहा है लेकिन इस बार पकड़ा गया। आरपीएफ ने पूछताछ के बाद सुरेंद्र कुमार को आबकारी विभाग के सुपुर्द कर दिया है। वहीं आबकारी विभाग ने युवक से मिली शराब को जब्त कर उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

जिला पंचायत कोरबा क्षेत्र क्रमांक 03 में किसे मिलेगा जनता का आशीर्वाद? अपना मत अवश्य दें...
Latest News

होली के मद्देनज़र कोरबा पुलिस की गुंडा-बदमाशों को दो-टूक चेतावनी – कानून तोड़ा तो सीधे अंदर!

होली पर्व के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कोरबा पुलिस पूरी तरह सख्त मोड में है।...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -