IPS 2023 बैच के 5 अफसरों को मिला छत्तीसगढ़ कैडर, राज्य की कानून व्यवस्था को मिलेगी मजबूती

Must Read
रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग ने 2023 में चयनित आईपीएस अफसरों को कैडर आवंटित कर दिया गया है। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य को इस बैच से 5 नए अधिकारी मिले हैं। इनमें से दो – पूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्लै को गृह राज्य छत्तीसगढ़ मिला है। तीन अधिकारी अन्य राज्यों से हैं, जिन्हें छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित किया गया है।

पूर्वा अग्रवाल, जिन्होंने ऑल इंडिया रैंक 189 हासिल की और अनुषा पिल्लै, जिन्होंने 202वीं रैंक प्राप्त की, उन्हें भी छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित हुआ है। अनुषा पिल्लै, एसीएस रेणु पिल्लै और रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी संजय पिल्लै की बेटी हैं।अन्य तीनयश कांवत (रैंक 778), दिल्ली आदित्य कुमार (रैंक 861), उत्तर प्रदेश बनसोड़े प्रतीक दादासाहेब (रैंक 862), महाराष्ट्र के मूल निवासी हैं।
Latest News

70 से 80 %भुगतान प्राप्त ठेकेदारों द्वारा किए गए कार्यों का किया जाए सत्यापन, पीएचई अंतर्गत कार्यों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन...

पीएचई अंतर्गत कार्यों की समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश कोरबा(आधार स्तंभ)...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -