सक्ती में दिल दहला देने वाला मामला, मां ने ही बेटे को मारकर घर में दफनाया

Must Read

सक्ती।’ छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक मां ने अपने बड़े बेटे को मार डाला। सरिता भारती ने मंझले बेटे और दूसरे पति के साथ मिलकर संदीप भारती की हत्या की। इसके बाद शव को घर में ही दफना दिया। 8 महीने बाद मामले का खुलासा हुआ है। जिसके बाद अब शव को बाहर निकाला जाएगा।

- Advertisement -

मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है। दूर के रिश्तेदार ग्राम चारपारा के अरविंद भारती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची है। एसडीएम की अनुमति के बाद शव को निकालने की कार्रवाई की जा रही है।

दूर के रिश्तेदार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई

शिकायत में अरविंद भारती ने बताया कि सरिता भारती ने अपने मंझले बेटे करन भारती और वर्तमान पति रंजीत भारती के साथ मिलकर बड़े बेटे संदीप भारती की हत्या की।

मौके पर पहुंची टीम जांच में जुटी

मामले की सूचना मिलते ही सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद है। मालखरौदा थाना प्रभारी सतरूपा तारम ने मामले की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है। उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है। मामले की जांच जारी

Latest News

ब्रेकिंग न्यूज: 35 IFS अधिकारियों का तबादला, वन विभाग में बड़ा फेरबदल

रायपुर 28 अप्रैल 2025। IAS और IPS अफसरों के ट्रांसफर के बाद अब सरकार ने आईएफएस अधिकारियों की तबादला...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -