बलरामपुर 22 अप्रैल 2025। बलरामपुर ज़िले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां वाड्रफनगर के एसडीएम नीरनिधि नंदेहा की निजी गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि एसडीएम बलरामपुर में आयोजित समय-सीमा की बैठक में शामिल होने के लिए आ रहे थे, तभी उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी।
यह घटना बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र की है। सौभाग्य से हादसे में एसडीएम नीरनिधि नंदेहा और वाहन चालक दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।
DGP मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा: ‘गले की नस काटने से मौत’ गूगल पर सर्च
स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस जगह पर यह हादसा हुआ वह की स्थिति बेहद खराब है, और पहले भी वहां दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। हादसे के बाद क्षेत्र में सड़क सुधार को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं।
प्रशासनिक अमला राहत की सांस ले रहा है कि कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह घटना एक बार फिर हमारे सड़क सुरक्षा और बुनियादी ढांचे की पोल खोलती नज़र आ रही है।
इससे पहले सोमवार को बालोद जिला के पड़कीभाट गांव के पास नायब तहसीलदार खुशबू नेताम की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई थी। इस भीषण हादसे में गनीमत ये रही की दूसरी तरफ से कोई वाहन नही आ रहा था, वरना कार में सवार लोगों की जान भी जा सकती थी। हादसे के वक्त राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए महिला अफसर को दुर्घटनाग्रस्त कार से सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में महिला अफसर को सामान्य चोटे आई थी।