लंदन। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में शुक्रवार को एक बड़ा राजनयिक विवाद उस वक्त खड़ा हो गया जब पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर हो रहे शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के दौरान एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी को प्रदर्शनकारियों की ओर गला काटने का इशारा करते हुए कैमरे में कैद किया गया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की जा रही है।
वीडियो में कैद हुआ पाक अधिकारी का इशारा
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए भारतीय प्रवासी और यहूदी समुदाय के सदस्य लंदन स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर एकत्र हुए थे। प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तानी सेना और वायु सलाहकार कर्नल तैमूर राहत प्रदर्शनकारियों की ओर देखते हुए अपने गले पर हाथ फेरते दिखे, जो स्पष्ट रूप से गला काटने का संकेत था।
प्रदर्शन में 500 से अधिक लोगों की भागीदारी
इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में भारतीय और यहूदी समुदायों के 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया। वे भारत के झंडे लहराते हुए पाकिस्तान पर आतंकवाद को समर्थन देने के आरोप लगाते हुए नारेबाज़ी कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने ब्रिटिश सरकार से कूटनीतिक कार्रवाई करने की मांग की और आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का आग्रह किया।
आयोजकों ने की कड़ी निंदा
प्रदर्शन के आयोजकों ने कर्नल तैमूर राहत के इशारे को “उकसावे की कार्रवाई” बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, “अगर पाकिस्तान आतंकवाद की निंदा नहीं कर सकता, तो इसका मतलब है कि वे इसमें भागीदार हैं।” आयोजकों ने प्रदर्शन के दौरान पाक उच्चायोग में जोरदार संगीत बजाए जाने को भी “असंवेदनशील और अपमानजनक” कृत्य बताया।
A senior staff of Pakistan High Commission, London was seen threatening to slit throat of peaceful protesters.
The Terror mindset of Pakistan is yet Again exposed.#पहलगाम_आतंकी_हमला #पहलगाम_हिंदू_नरसंहार pic.twitter.com/qZqR1rysCy
— Cyber Huntss (@Cyber_Huntss) April 26, 2025