CG NEWS : ‘बाइकर्स ऑफ’ गैंग पर SSP के आदेश पर सर्जिकल स्ट्राइक, हाईवे स्टंटबाजों पर ₹37,000 का जुर्माना

Must Read

जशपुर। मयाली से लगे एनएच-43 हाईवे पर खतरनाक स्टंटबाजी कर रहे ‘बाइकर्स ऑफ जशपुर’ गैंग पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस और थाने की टीम ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए बाइकर्स गैंग के 17 सदस्यों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की।

इन बाइकर्स पर कुल ₹37,000 का जुर्माना लगाया गया। पुलिस का कहना है कि ये युवक हाईवे पर तेज गति, खतरनाक स्टंट और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर न केवल अपनी बल्कि राहगीरों की जान को भी खतरे में डाल रहे थे।

ट्रैफिक विभाग ने चेतावनी दी है कि आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, वरना कठोर कार्रवाई से नहीं बचा जा सकेगा।

Latest News

कोरबा में बिजली बिल बकाया 433 करोड़ पार, 2782 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए…

 कोरबा (आधार स्तंभ) :  जिले में बिजली उपभोक्ताओं पर बकाया राशि लगातार बढ़ती जा रही है। वर्तमान में कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -