पोस्ट ऑफिस की खास स्कीम में टैक्स सेविंग FD से ज्यादा ब्याज

Must Read

सरकार दे रही 7.70% का रिटर्न

अगर आप 5 साल के लिए अपनी जमा पूंजी को निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक अच्छा विकल्प है। लेकिन अगर आपकी उम्र 60 साल से कम है तो आप पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम को भी चुन सकते हैं। एक ओर जहां अधिकतर बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर अधिकतम 7.60 पर्सेंट का ब्याज दे रहे हैं। वहीं पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम के तहत आपको 7.70 पर्सेंट का ब्याज मिल रहा है।

- Advertisement -

यहां मिलेगा 7.70 पर्सेंट का ब्याज
बता दें कि सरकार ने पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम के लिए साल 2023 की अप्रैल-जून तिमाही में ब्याज दरों को 70 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है। इससे पहले इस स्कीम के तहत आपको 7 पर्सेंट का ब्याज मिलता था। लेकिन ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद अब आपको इस सेविंग स्कीम के तहत 7.70 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा। ब्याज दरों में यह इजाफा 1 अप्रैल, 2023 से लागू है।

टैक्स सेविंग एफडी पर बैंकों के ब्याज दर
दूसरी ओर टैक्स सेविंग एफडी के तहत एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को 7 पर्सेंट, बैंक ऑफ बड़ौदा 6.50 पर्सेंट, केनरा बैंक 6.7 पर्सेंट, एचडीएफसी बैंक 7 पर्सेंट और आईसीआईसीआई बैंक 7 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं आईडीबीआई बैंक 6.25 पर्सेंट, डीसीबी बैंक अधिकतम 7.60 पर्सेंट, इंडसइंड बैंक 7.25 पर्सेंट जबकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को 6.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

पोस्ट ऑफिस की खास स्कीम के ये हैं फायदे
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में आप मिनिमम 1,000 रुपए से अपने निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत भी आपको 5 साल के लिए निवेश करना होता है। इसके अलावा, इस स्कीम के तहत आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट भी मिलता है। ध्यान दें, इस स्कीम के तहत सिर्फ रेसिडेंट इंडियन सिटीजन ही अपनी जमा पूंजी को निवेश कर सकते हैं।

Latest News

इरिगेशन में भी उजागर हो चुकी है ऐसी गड़बड़ी, RES में तथ्य छिपाकर ठेका हासिल किए, हुई शिकायत

कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा जिले में अब कई ठेकेदार (वर्क इन हैण्ड) तथ्य छुपा कर ठेका हासिल कर...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -