यूपी निकाय चुनाव का ऐलान, दो चरणों में होगा इलेक्शन

Must Read

13 मई को आएगा रिजल्ट

लखनऊ। यूपी में होने वाले निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 760 नगर निकायों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को अधिसूचना जारी कर दी। इसी के साथ यूपी में आचार संहिता भी लागू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि यूपी में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे।  पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा। जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी। 13 मई को सभी सीटों का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

- Advertisement -

उन्होंने बताया कि 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका, 544 नगर पंचायतों में मतदान होना है। पहले चरण की वोटिंग के लिए उम्मीदवार 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।  दूसरे चरण के लिए 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन कराए जा सकेंगे। चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि 18 अप्रैल को पहले चरण की चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं दूसरे चरण के मतदान के लिए 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 30 अप्रैल तक नामांकन वापसी की जा सकेगी।

Latest News

इरिगेशन में भी उजागर हो चुकी है ऐसी गड़बड़ी, RES में तथ्य छिपाकर ठेका हासिल किए, हुई शिकायत

कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा जिले में अब कई ठेकेदार (वर्क इन हैण्ड) तथ्य छुपा कर ठेका हासिल कर...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -