बरपाली (आधार स्तंभ) : आज कार्यपालन अभियंता जिला कोरबा बी बी नेताम क्षेत्र के दौरे पऱ थे इसी दौरान बरपाली कार्यालय में क्षेत्र की समस्या को लेकर प्रवीण उपाध्याय एवम प्रतिनिधि मंडल उनसे मिला जिसमे प्रमुख मांगे रखी गई :
👉 खरमोरा से बरपाली सब स्टेशन तक विद्युत् लाइन विस्तार
👉 कनिष्ठ अभियंता मानिकपुरी को मुख्यालय में रहने के निर्देश
👉 लचर विद्युत् इंफ्रास्ट्रक्चर की त्वरित सुधार की मांग की गयी.
चर्चा के दौरान बी बी नेताम ने जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निराकरण का आश्वासन देते हुए सहायक अभियंता चन्द्रकुमार राठौर को आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही कनिष्ठ अभियंता मानिकपुरी को मुख्यालय में रहने हेतु भी निर्देशित किया। विद्युत् वितरण विभाग बरपाली के सभी कर्मचारियों को आने वाले बरसात के दिनों में विद्युत् व्यवस्था को दुरुस्त रखने का हर सम्भव प्रयास के भी निर्देश दिये.