बरपाली(आधार स्तंभ) : करतला ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिरतराई में पिछले दिनों मध्यान्ह भोजन में लापरवाही का मामला सामने आया था। मध्यान्ह भोजन में करील की सब्जी खाकर 14 बच्चे फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए थे। जबकि मिड डे मील में करील की सब्जी पूर्णतः प्रतिबंधित है।
समय रहते बच्चों को उपचार मिलने से बड़ी दुर्घटना होने से बचाया जा सका। किन्तु बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषियों के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उक्त घटना के दोषियों पर कार्यवाही करने हेतु किशन अग्रवाल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा द्वारा कोरबा कलेक्टर को पत्र लिखा गया है।