रज्जाक अली कोरबा से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, वोट देने लोगों से किया अपील

Must Read

रज्ज़ाक अली लड़ेंगे कोरबा विधानसभा से चुनाव

- Advertisement -

कोरबा(आधार स्तंभ) : रज्जाक अली कोरबा से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। रज्ज़ाक अली ने बताया की उनके वंशज विगत 800 सालों से कोरबा छत्तीसगढ में निवास करते हुए आये हैं। रज्जाक ने खुद को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी बताते हुए कहा है कि इनके वंशज राजा महाराजा व मुग़ल शासन ब्रिटिश शासन काल से लेकर देश की आजादी और बँटवारा सबके साक्षी रहे हैं। रज्ज़ाक अली ने कोरबा के कद्दावर नेता व मंत्री जय सिंह अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे आम जनता को भूलभुलैया में बहलाकर केवल अपने हित को साधने व देखने में लगे हैं। रज्जाक अली ने राखड़ और रोड की दुर्दशा को देखते हुए इस बार के चुनाव में ताल ठोक दिया है।

रज्ज़ाक ने आम जानता से अपील किया है कि “आओ गरीब मेरे साथ चलो”। इस बार इस नक़ली अहंकारी राजा जयसिंह को सबक़ सिखाना है और उसके कुशासन को समाप्त करते हुए मूलनिवासी का शासन लाना है। रज्जाक का कहना है कि आम जनता इस बार 10 के मुर्गे व 1000 रू की जगह योग्य और मूल निवासी रज्जाक अली को वोट करेगी।

Latest News

पंचायत चुनाव आरक्षण की समय सारिणी जारी

रायपुर(आधार स्तंभ) : राज्य में पंचायत चुनाव से पहले होने वाले आरक्षण का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -