करतला(आधार स्तंभ) : करतला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत देवलापाठ के पूर्व सरपंच, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो नरेंद्र बिंझवार ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बनाने के लिए अपनी दावेदारी पेश की। नरेंद्र बिंझवार पूर्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा बरपाली मंडल के मंडल अध्यक्ष, जिला मंत्री सदस्य, करतला मण्डल, कुदमुरा मंडल के प्रभारी रह चुके है। तथा दो पंच वर्षीय से ग्राम देवलापाठ के युवा सरपंच रह चुके है। अपने सरपंच के कार्यकाल में नरेंद्र बिंझवार राष्ट्रपति पुरुस्कार से भी पुरुस्कृत किये जा चुके है। नरेन्द्र द्वारा अपनी सरकारी नौकरी त्याग राजनीतिक जीवन में प्रवेश किया गया ताकि वे जनता की सेवा कर सके।
नरेंद्र बिंझवार युवा वर्ग में काफी पकड़ बनाये हुए है तथा लगातार रामपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क कर रहे है। इस वर्ष महिला सीट होने के कारण नरेंद्र बिंझवार की माताजी ग्राम के सरपंच का कार्यभार संभाल रही है। नरेंद्र बिंझवार ने बताया कि उनका बचपन से राजनीति में जुड़ाव है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से आज वह भारतीय जनता पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में अपनी सेवा दे रहे है। नरेंद्र बिंझवार विधानसभा क्षेत्र प्रबल युवा दावेदार के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं। नरेंद्र बिंझवार पूर्व गृहमंत्री व वर्तमान रामपुर विधायक ननकीराम तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रायगढ़ जिला सह प्रभारी विकास महतो के काफी करीबी है। इनके दावेदारी से युवाओं में एक नई ऊर्जा उत्पन्न हुई है।
नरेंद्र बिंझवार द्वारा जिलाध्यक्ष डॉक्टर राजीव सिह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव एवं प्रदेश नेतृत्व के पदाधिकारी से मिलकर भारतीय जनता पार्टी रामपुर विधानसभा क्षेत्र की सेवा का मौका मांगा है। उन्होंने कहा है कि वह एक सच्चे सिपाही के रूप में कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्र के विकास एवं जन सेवा के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने अपनी पढ़ाई स्नातक तक की है तथा राजनीतिक पकड़ भी मजबूत है। युवा वर्ग चेहरे के रूप में नरेंद्र बिंझवार का नाम सामने आ रहा है। नरेंद्र बिंझवार के एक नए नाम आने से राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गयी है। नरेन्द्र बिंझवार द्वारा रामपुर विधानसभा क्षेत्र से अपने कार्यो का निष्ठापूर्वक निर्वहन का संकल्प लिया गया है।