आचार संहिता के बीच मितानिन दिवस का आयोजन, कांग्रेस के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि को बनाया गया मुख्य अतिथि

Must Read

कोरबा (आधार स्तम्भ) : आज 23 नवम्बर को मितानिन दिवस पर पकरिया में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एक कांग्रेस के पदाधिकारी जो कि क्षेत्र का जनपद सदस्य भी है उसको मुख्य अतिथि बनाया गया।

- Advertisement -

ज्ञात हो कि कोरबा जिले में 17 नवम्बर को विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुआ है जिसका नतीजा आगामी 3 दिसंबर को आना है। जब तक चुनाव का नतीजा नहीं आ जाता तब तक जिले में आचार संहिता लागू है। आचार संहिता के बीच किसी भी तरह का शासकीय आयोजन/मंचीय कार्यक्रम पर शासन द्वारा रोक लगाई गई है। किंतु आज 23 नवम्बर को मितानिन दिवस के अवसर पर कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत पकरिया में मितानिन दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बरपाली के जनपद सदस्य राजकुमार खत्री उर्फ राजू खत्री को मुख्य अतिथि बनाया गया। राजू खत्री जनपद सदस्य होने के अलावा एक राजनीतिक दल कांग्रेस में सचिव जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के पद पर भी है। इस कार्यक्रम के संबंध में करतला बी एम ओ से जानकारी लेने पर उनके द्वारा मितानिन दिवस मनाने के संबंध में किसी भी तरह का आदेश जारी न करने की बात कही गई और न ही पंचायत या मितानिनों द्वारा कार्यक्रम आयोजन करने हेतु किसी प्रकार से कोई अनुमति ली गई है।

अब देखना यह है कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों और उसमें अतिथि के रूप में शामिल होने वाले जनप्रतिनिधियों पर शासन क्या कार्यवाही करती है।

Latest News

जनपदों के सहायक ग्रेड-3 की पदोन्नति नहीं तो इनको कैसे ग्रेड-2 पदोन्नत किया..? बाबू OP राठौर की नियम विरुद्ध पदोन्नति,अधिक वेतन की रिकव्हरी होना...

  कोरबा(आधार स्तंभ) :  ओ.पी. राठौर निम्न वर्ग लिपिक सहायक ग्रेड-3 को सहायक ग्रेड-2 जनपद पंचायत कोरबा में नियम विरुद्ध...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -