दीपका(आधार स्तंभ) : थाना चौक दीपका के पास सप्ताह भर से खड़ी ट्रक की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है।
दीपका कॉलोनी निवासी अखिलेश यादव आजाद चौक के पास एसईसीएल के क्वार्टर में रहता है। सुबह 5बजे जब अपनी मोबाइल चालू जी पी एस देखा तो पता चला कि थाना चौक के पीछे एसीबी कोल वाशरी के पास खड़ी उसका ट्रक क्रमांक सीजी 12एस 6013 का इंजन चालू हुआ है। मौके पर जाकर उसने देखा तो ट्रक गायब था और जीपीएस को ट्रक से निकालकर फेंक दिया गया था आनन फानन अपने स्तर पर खोजबीन जारी कर दी गई है।समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ है।