बालोद।’ छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में अजीब घटना सामने आई, जहां उमस और गर्मी से बाहर निकले एक सांप को लोगों ने टॉर्च और गाड़ियों की रोशनी दिखाकर घेर लिया। तेज रोशनी से सांप असहज हो गया, तो लोगों ने उसे नाराज मानते हुए अगरबत्ती और नारियल चढ़ाकर पूजा शुरू कर दी, फिर राहगीरों ने पैसे भी चढ़ाए।
इतना ही नहीं लोग हर हर महादेव और बूढ़ा देव भगवान के जयकारे लगाने लगे। करीब दो घंटे तक सांप को घेरकर परेशान किया गया। जिसके बाद वह किसी तरह खेत में वापस चला गया।