ACB पहुंची कोरबा सहित 6 जिलों में, गांजा तस्करों के सहयोगियों की अकूत संपत्ति

Must Read

रायपुर(आधार स्तंभ) :  छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) लगातार कार्रवाई कर रहा है। रविवार को एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति के दो मामले में 6 जिलों में छापेमारी की है। इनमें गांजा तस्करी में शामिल तीन जीआरपी कॉन्स्टेबल और रिश्वत लेते गिरफ्तार एक लेखा अधिकारी भी शामिल हैं।

- Advertisement -

दरअसल, ट्रेन में गांजा तस्करी मामले में पूर्व जीआरपी आरक्षकों से जुड़े 8 ठिकानों पर दबिश दी गई। इसके अलावा, कवर्धा जिले के जनपद पंचायत बोड़ला के निलंबित सहायक लेखा अधिकारी नरेन्द्र कुमार राउतकर के ठिकानों से लाखों कीमती जेवर और प्रॉपर्टी के पेपर मिले। ACB उन सभी दस्तावजों की जांच कर रही है।

एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि,   कोरबा जिले के ग्राम फरसवानी का रहने वाला है,जहां टीम पहुंची। तीनों आरोपियों के निवास स्थानों और अन्य जगहों से लाखों रुपए कीमती आभूषण, मकान-जमीन के दस्तावेज, कई बैंक अकाउंट और निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। दस्तावेजों का विश्लेषण और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है।

Latest News

किसान की राशि अवैध निकासी कर किया गबन,बैंक की भी रक़म हड़पे,बर्खास्त किए गए सहकारी बैंक के दो कर्मी,5 अन्य पर भी कार्रवाई

  बिलासपुर(आधार स्तंभ) :  जिला सहकारी केंद्रीय बैंक,बिलासपुर की उपसमिति ने किसानों के खातों से लाखों रुपये की हेराफेरी के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -