नई दिल्ली।’ विपक्ष को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ तमाम पार्टियों के नेता मौजूद हैं।
मीटिंग से पहले कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूद की मांग की थी, हालांकि वह नहीं पहुंचे हैं। मीटिंग की अध्यक्षता राजनाथ सिंह कर रहे हैं। मीटिंग से पहले रिजिजू ने कहा कि देश ने बड़ा कदम उठाया है। हमारी सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सभी पार्टियों को जानकारी देना सरकार की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री ने हमें इसका निर्देश दिया है।
इससे पहले 24 अप्रैल को पार्लियामेंट एनेक्सी में 2 घंटे तक सर्वदलीय बैठक हुई थी। इसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी। अमित शाह, एस जयशंकर, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी समेत कई नेता इसमें शामिल हुए थे।
भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके, यानी पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर एयर स्ट्राइक की। 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’नाम दिया गया।