सक्ती, 07 अप्रैल 2025// घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 का क्रियान्वयन के लिए संचालित नवा बिहान योजना अंतर्गत सक्ती जिले में महिला संरक्षण अधिकारी के एक संविदा पद के लिए केवल महिला अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी को अपने आवेदन पत्र पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट, कोरियर के माध्यम 30 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजे तक कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला सक्ती (जेठा लवसरा रोड रीपा सेंटर) पिन कोड 495689 के पते पर भेज सकते है। आवेदन का प्रारूप व आवश्यक शैक्षणिक योग्यता आदि जिले की वेबसाइट https://sakti.cg.gov.in पर भी उपलब्ध है।
योग्यता, कौशल और अनुभव की पात्रता
महिला संरक्षण अधिकारी पद के लिए अनिवार्य न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता विधि स्नातक या एमएसडब्ल्यू है, वहीं अनिवार्य कौशल योग्यता में कम्प्यूटर पर एमएस ऑफिस और वेब आधारित अन्य सॉफ्टवेयर में कार्य करने में सक्षम होना चाहिए। इसी प्रकार अनिवार्य न्यूनतम अनुभव में विधि स्नातक को न्यूनतम 05 वर्ष तक बार में पंजीकृत होकर नियमित प्रेक्टिस का अनुभव होना चाहिए। एमएसडब्ल्यू को शासकीय या अर्द्ध शासकीय अथवा शासन द्वारा अनुदान प्राप्त संस्थान में महिला कल्याण, देखरेख एवं संरक्षण के क्षेत्र में कम से कम 05 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। वांछनीय योग्यता में अंग्रेजी एवं स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए