महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी, आधी रात तक सर्चिंग:जांच में 18 संदिग्ध पकड़े गए

Must Read

प्रयागराज।’ महाकुंभ का आज छठा दिन है। सुबह 10 बजे तक 20 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। अब तक 7.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने संगम में डुबकी लगाई। आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रयागराज आ रहे हैं। वह संगम में स्नान करेंगे। सेना के अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे।

- Advertisement -

राजनाथ सिंह के आने से पहले देर रात शहर और महाकुंभ क्षेत्र में आर्मी के जवान उतरे। पुलिस ने भी जांच-पड़ताल बढ़ा दी। मेला क्षेत्र में जाने वाली गाड़ियों की तलाशी ली। 18 संदिग्ध लोगों को पकड़ा। इनमें से कुछ के पास आधार कार्ड नहीं थे। कुछ अपने बारे में सही जानकारी नहीं दे सके। कई युवकों को चोरी के शक में पकड़ा गया।

सेक्टर-18 में बम की सूचना पर देर रात तक पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां परेशान रहीं। पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीमों ने सेक्टर-18 सहित महाकुंभ के एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। सफाईकर्मी के पास दोपहर में कॉल आई थी कि सेक्टर-18 में बम है। थोड़ी ही देर में ब्लास्ट की धमकी दी थी। पुलिस कॉल डिटेल निकलवा रही है।

Latest News

कोरबा में रफ्तार का कहर, दो जगह दुर्घटना करते हुए कार चालक बुधवारी बाजार में घुसा

कोरबा(आधार स्तंभ) : एक कार चालक द्वारा नशे की हालत में कई जगह दुर्घटना को अंजाम देते हुए बुधवारी...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -