BREAKING : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर बड़ी मात्रा में मिले नोट

Must Read

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर जारी ईडी की छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नोट मिलने सूचना है. भूपेश बघेल के समर्थकों के नारेबाजी के बीच नोट गिनने की मशीन लाई गई है, जिसे ईडी और बैंक के अधिकारी लेकर पहुंचे हैं. सुबह-सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमारी की खबर ने पूरे प्रदेश में राजनीतिक माहौल में गर्मी पैदा कर दी है.

- Advertisement -

इस बात की जानकारी मिलते ही भूपेश बघेल के समर्थकों के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी रहे पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, रायपुर से बड़ी दिग्गल नेता प्रमोद दुबे सहित छोटे-बड़े नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है.  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ-साथ तमाम कांग्रेस नेता ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक बता रहे हैं. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य पवन खेड़ा ने तो यहां तक कह दिया कि ईडी भारतीय जनता पार्टी का एक अंग बन कर जिस तरह का काम कर रही है, यह भुला नहीं जाएगा, हम भी याद रखेंगे.

Latest News

अवैध कबाड़ पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

श्री सिद्धार्थ तिवारी (पुलिस अधीक्षक, कोरबा) के कुशल निर्देशन तथा श्री नीतिश ठाकुर (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोरबा) के मार्गदर्शन में संचालित की गई। उनके सतत मार्गदर्शन में...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -