कोरबा जिले में फ्लोरा मैक्स कंपनी द्वारा की गई ठगी के बाद मामला अब प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया है। ठगी के मामले को लेकर हो रहे बवाल के बीच पुलिस और प्रशासन ने आज सख्त कदम उठाते हुए जिले में संचालित विभिन्न माइक्रोफाइनेंस बैंकों के दफ्तरों पर सील बंदी की कार्रवाई की और कुछ गिरफ्तारियां भी की हैं।
आईटीआई तानसेन चौक पर चक्काजाम
रविवार को आईटीआई तानसेन चौक पर महिलाएं सड़कों पर उतर आईं और चक्काजाम कर दिया। इन महिलाओं ने माइक्रोफाइनेंस बैंकों की गलत नीतियों और अवैध वसूली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस घटना के बाद प्रशासन ने गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा महिलाओं के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उनकी पहचान की जा रही है।