CG मंत्री रामविचार को कोई बड़ी चोट नहीं.. बातचीत करने की हालत में, सिटी स्कैन और एक्सरे पूरा.. हालत खतरे से बाहर

Must Read

रायपुर (आधार स्तंभ) : रामविचार नेताम का सिटी स्कैन और एक्सरे पूरा कर लिया गया है। वे पूरी तरह खतरे से बाहर है। उनके कलाई और कुछ अन्य जगहों पर चोट है। टक्कर की वजह से सीने में भी चोट है। उनके सिर पर भी उभार है। फिलहाल वह खरते से पूरी तरह बाहर है और बातचीत करने की हालत में भी है। बहरहाल समर्थक और परिजन रामकृष्ण केयर अस्पताल में जुटे हुए है। रायपुर और बेमेतरा कलेक्टर भी मौके अपर मौजूद है और स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

- Advertisement -

बता दें कि, छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम का एक्सीडेंट हो गया है। इस घटना में उनको हाथ और सिर पर चोट आई है। मंत्री की गाड़ी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बेमेतरा के जेवरा के पास हुआ है।

मंत्री रामविचार नेताम को रामकृष्ण हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि मंत्री नेताम कवर्धा से लौट रहे थे, तभी नेशनल हाइवे 30 में बेमेतरा के पास हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार धनेली से रायपुर रामकृष्ण हॉस्पिटल तक ग्रीन कॉरीडोर बना दिया गया है। बताया जा रहा है कि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी को एक तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार ठोकर मारी है, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि मंत्री रामविचार नेताम खतरे से बाहर हैं।

Latest News

200 करोड़ के फोरलेन से भी लोगों को राहत नहीं, अधूरे काम से आफत

कोरबा (आधार स्तंभ) :  एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र के द्वारा 200 करोड़ रुपए देने के साथ इमलीछापर से तरदा तक...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -