सरगुजा।’ कोरिया जिले में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक युवती की उसके प्रेमी ने शराब के नशे में बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
युवती करीब दो साल पहले अपने प्रेमी के साथ रहने गई थी, लेकिन लगातार मारपीट से परेशान होकर युवती ने उसे को छोड़ दिया था। एक महीने पहले प्रेमी उसे दोबारा अपने साथ ले गया था। पुलिस ने मामले में परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और केस को कोरिया पुलिस के पास भेजा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर जिले के रामानुजनगर के पतरापाली गांव की 33 वर्षीय सूरजमनिया का दो साल पहले कोरिया जिले के गुलिया सरई निवासी नारायण सिंह (33) से प्रेम संबंध बना था। वह स्थानीय परंपरा “ढूकू” के तहत उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी।