कोरबा। कोरबा जिले में सड़क सुरक्षा को मजबूती देने के लिए यातायात पुलिस ने एक विशेष अभियान शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी और यातायात एवं क्राइम प्रभारी श्री रविंद्र कुमार मीना के नेतृत्व में यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और नागरिकों को सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
21 ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, अब होगी सुधारात्मक कार्रवाई
यातायात पुलिस ने कोरबा जिले में कुल 21 ब्लैक स्पॉट्स की पहचान की है, जो सड़क दुर्घटनाओं के लिहाज से संवेदनशील हैं। इनमें से 9 ब्लैक स्पॉट्स राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-130) पर स्थित हैं, जिनमें 6 बागों थाना क्षेत्र, 2 पाली थाना क्षेत्र और 1 कटघोरा थाना क्षेत्र में शामिल हैं। इसके अलावा अन्य ब्लैक स्पॉट्स उरगा, पसान, सिविल लाइन, कोतवाली, बालको और दीपका थाना क्षेत्रों में भी पाए गए हैं।
यातायात पुलिस ने इन ब्लैक स्पॉट्स पर संकेतक, साइनेज, गति सीमा नियंत्रण और अन्य सुधारात्मक उपाय लागू करने के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर काम शुरू कर दिया है। यह कदम दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने और सड़क पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाया गया है।
यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई
यातायात पुलिस ने नियमों के उल्लंघन पर भी कड़ी कार्रवाई की है। कोसाबाड़ी क्षेत्र में नो पार्किंग में खड़े 17 वाहनों पर कार्रवाई की गई, वहीं ओवरस्पीड के 20 मामलों में चालान किए गए। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 13 व्यक्तियों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत कार्रवाई की गई।
सड़क मित्रों को दिया गया प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण
सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की त्वरित सहायता के लिए पाली थाना क्षेत्र में सड़क मित्रों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में सीपीआर (CPR), रक्तस्राव रोकने, घावों पर पट्टी लगाने, और आपातकालीन सेवाओं को सूचना देने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को समझाया गया। सड़क मित्रों को हेलमेट भी वितरित किए गए ताकि वे खुद की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दूसरों को भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित कर सकें।