जशपुर। जशपुर जिले के बगीचा इलाके में शुक्रवार को धार्मिक विवाद ने तूल पकड़ लिया जब कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष नासीर अली को बगीचा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि नासीर अली ने दुर्गा मंदिर में लाउडस्पीकर पर भजन बजाए जाने को लेकर मंदिर के पुजारी को धमकाया और लाउडस्पीकर बंद कराने का दबाव बनाया।
क्या है पूरा मामला?
घटना बगीचा के दुर्गा मंदिर की है, जहां शुक्रवार सुबह मंदिर में लाउडस्पीकर पर धार्मिक भजन बजाए जा रहे थे। इस दौरान नासीर अली ने भजन बजाए जाने पर आपत्ति जताते हुए पुजारी भूपेंद्र पाठक को धमकाया। शिकायत के अनुसार, नासीर अली ने न केवल लाउडस्पीकर बंद कराया, बल्कि पुजारी को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।
पुजारी ने इस घटना की शिकायत बगीचा पुलिस थाने में की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी नासीर अली को गिरफ्तार कर लिया।