वन्यजीव पर हमला: कुत्तों ने किया हिरण पर हमला, ग्रामीणों ने बचाया, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Must Read

कोरबा। जिले के उरगा क्षेत्र अंतर्गत कनकी सरहियानार गांव में एक घायल हिरण मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, हिरण वन से भटककर गांव में आ गया था, जहां कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले से हिरण गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए कुत्तों को भगाया और घायल हिरण को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर प्राथमिक देखभाल की। इसके बाद उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरण की स्थिति का जायजा लिया। वन विभाग के अधिकारियों ने पशु चिकित्सक को बुलाकर घायल हिरण का इलाज शुरू कराया। वन अमले के अनुसार, प्राथमिक उपचार के बाद हिरण को सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।

Latest News

IT कॉलेज परिसर में खड़ी स्कूटी में घुसा सांप, काफ़ी मशक्कत के बाद सांप को बाहर निकाल पाने मिली सफलता…

कोरबा (आधार स्तंभ) : जिले के IT कॉलेज में बने आवासीय परिवार में खड़ी स्कूटी में एक सांप घुसने...

More Articles Like This

- Advertisement -